दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि देती प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर फ़र्ज़ी दावे संग वायरल
वायरल पोस्ट के साथ दावा किया गया है कि मोदी नाथूराम गोडसे की मूर्ति को नमन कर रहे हैं.
Claim
गोली खाकर मरने वाले गाँधी को भा नमन कर रहा है और गोली मारने वाले गोडसे को भी नमन कर रहा है...
Fact
सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाथूराम गोडसे की मूर्ति को श्रद्धांजलि अर्पित की है. आपको बता दे वायरल तस्वीर में मोदी दरअसल भारतीय जनसंघ के नेता दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा को श्रद्धांजलि दे रहें हैं. वायरल पोस्ट में दो तस्वीरें हैं - एक में मोदी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और दूसरी में वह दीन दयाल उपाध्याय को सम्मान दे रहे हैं. इन तस्वीरों की झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. बूम ने पाया कि यह तस्वीर 2017 की है जब मोदी ने पार्टी की 37वें स्थापना दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी थी. दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वाली मोदी की तस्वीर पहले मई 2019 में इसी फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल हुई थी.