फास्ट चेक
अमित शाह और नरेंद्र मोदी की पुरानी एडिटेड तस्वीर फिर वायरल
बूम ने इस तस्वीर को पहले भी ख़ारिज किया था जब इसे बंगाल चुनाव से जोड़कर वायरल किया गया था.
Claim
"साऊदी अरब की ऑक्सीजन कबूल है......कबूल है......कबूल है. आत्मनिर्भर...आमीन"
FactCheck
बूम ने पाया कि वायरल हो रही यह तस्वीर को एडिट किया गया है. वास्तविक तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने टोपी नहीं पहनी है. वास्तविक तस्वीर में दिख रहे Amit Shah और Narendra Modi, पूर्व वित्तमंत्री Arun Jaitley के देहांत के बाद उनके घर गए थे. जेटली का देहांत 24 अगस्त 2019 को हुआ था. यह तस्वीर 27 अगस्त 2019 को ली गयी थी. पूरा फ़ैक्ट चेक नीचे पढ़ें.
Claim : नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने सऊदी अरब से ऑक्सीजन मंगवाने के लिए पहनी टोपी
Claimed By : Facebook posts
Fact Check : False