फास्ट चेक
पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को टोपी पहने दिखाती यह तस्वीर एडिटेड है
बूम पहले भी इस वायरल तस्वीर का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.
Claim
“मिल गया किससे हिन्दुओं को ख़तरा यही दो मुल्ले है जिससे हिन्दुओं को ख़तरा है.”
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर को एडिट किया गया है. तस्वीर में टोपी अलग से जोड़ी गयी है. असल तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने टोपी नहीं पहनी है. हमें पाया कि तस्वीर में दिख रहे अमित शाह और नरेंद्र मोदी पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद उनके घर गए थे. अरुण जेटली का निधन 24 अगस्त 2019 को हुआ था. यह तस्वीर 27 अगस्त 2019 को ली गयी थी. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.
Claim : तस्वीर दिखाती है कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने टोपी पहनी हुई है
Claimed By : Social Media Posts
Fact Check : False