मज़ार के नीचे नंदी की मूर्ति के दावे से वायरल तस्वीर का सच क्या है?
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर में दिख रही नंदी की मूर्ति तमिलनाडु के एक मंदिर की खुदाई की दौरान मिली है
Claim
हर मजार के नीचे से सनातन ही निकलेगा लेकिन हिन्दू इतना डरपोक है की हिन्दुत्व की पोस्ट पर ही नही आता
FactCheck
सोशल मीडिया पर नंदी की मूर्ति की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वह मूर्ति किसी मज़ार की खुदाई के दौरान मिली है. एक यूज़र ने इसे फ़ेसबुक पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा: ‘हर मजार के नीचे से सनातन ही निकलेगा लेकिन हिन्दू इतना डरपोक है की हिन्दुत्व की पोस्ट पर ही नही आता.' तस्वीर को शेयर कर साम्प्रदायिक रूप से भ्रामक दावा किया जा रहा है. बूम पहले भी इस तस्वीर को फ़ैक्ट-चेक कर चुका है. बूम ने पाया कि नंदी की ये मूर्ति तमिलनाडु के Namakkal ज़िले के पुराने मंदिर की खुदाई के दौरान मिली है न कि किसी मज़ार के नीचे से. तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज करने पर हमने पाया कि ये मूर्ति तमिलनाडु के Ariyu गाँव के एक मंदिर Sellandiamman की खुदाई के दौरान मिली थी. इस मूर्ति से जुड़ी कई वीडियो रिपोर्ट भी हमें मिलीं जिनमें यही कहा जा रहा है कि ये मूर्ति एक पुराने मंदिर की खुदाई के दौरान मिली है.