Myntra ने नहीं बनाया श्रीकृष्ण और द्रौपदी का यह कार्टून, वायरल दावा फ़र्ज़ी है
जनता से Myntra कंपनी का बहिष्कार करने और सरकार पर कार्यवाई करने के लिए दबाव बनाने के आह्वान साथ यह तस्वीर पहले भी वायरल हो चुकी है.
Claim
"कितना आसान हो गया है हिन्दू धर्म का मज़ाक बनाना. द्रोपदी के वस्त्र उतारे जा रहे हैं और श्रीकृष्ण ऑनलाइन Myntra पर कपड़े ढूंढ रहे है। *ये विज्ञापन Myntra कर रहा है। कितना आसान है ना भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में बहुसंख्यक हिंदुओ कि भावनाओं को ठेस पहुंचाना जनता से अपील ह Myntra जैसी कंपनियों को बहिष्कार करे और सरकार पर दबाव बनाए कि इन कंपनियों पर कारवाई करे।"
FactCheck
बूम पहले भी इस वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे का खंडन कर चुका है. तब हमने अपनी जांच में पाया था कि वायरल पोस्टर Myntra ने नहीं बल्कि कंटेंट क्रिएटिंग वेबसाइट स्क्रॉल ड्रोल (Scroll Droll) ने साल 2016 में बनाया था. Myntra ने इस पोस्टर से दूरी बनाते हुए स्पष्ट किया था कि “हमने यह पोस्टर नहीं बनाया है और ना ही हम इसका समर्थन करते हैं. Myntra ने स्क्रॉल ड्रोल के ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही का भी सोचा था क्योंकि वेबसाइट ने Myntra का ब्रांड नेम गैर कानूनी तरीके से इस्तेमाल किया था. बाद में स्क्रॉलड्रोल ने भी माफ़ी मांगते हुए पुष्टि की कि कंटेंट फ़रवरी 2016 में हटा दिया गया था.