फास्ट चेक
पाकिस्तान में पौधे उखाड़ते लोगो का पुराना वीडियो ग़लत दावे के साथ वायरल
बूम पहले भी इस वायरल वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.
Claim
"देखिए इस्लाम का तांडव 'विश्व पर्यावरण दिवस' पर लगाए गए पौधों को उखाड़ते हुए क्योंकि रेगिस्तान अल्ला की देन है."
Fact
बूम इस वायरल वीडियो का फ़ैक्ट चेक पहले भी कर चुका है. हमने पाया कि वीडियो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा का है. पाकिस्तानी सरकार ने 9 अगस्त 2020 को 'टाइगर फ़ोर्स डे' के मौके पर देश के सबसे बड़े वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की थी. लेकिन निजी ज़मीन पर जबरन वृक्षारोपण को लेकर स्थानीय लोगों ने इन नए लगाए गए पौधों को उखाड़ दिया था. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.
Claim : देखिए इस्लाम का तांडव 'विश्व पर्यावरण दिवस' पर लगाए गए पौधों को उखाड़ते हुए क्योंकि रेगिस्तान अल्ला की देन है.
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : Misleading