फास्ट चेक
मुस्लिमों को बीच सड़क नमाज़ अदा करते दिखाता यह वीडियो लंदन से नहीं है
बूम पहले भी वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे का खंडन कर चुका है.
Claim
मोबारक हो लंदन!!
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो लंदन का नहीं बल्कि फ्रांस के पेरिस में क्लिची कम्यून का है, जहां मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने एक स्थानीय मस्जिद को बंद करने के विरोध में सड़क पर नमाज अदा की थी. वीडियो क़रीब 4 साल पुराना यानी 2017 से है. बूम पहले भी इस वायरल वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. नीचे पढ़ें
Claim : वीडियो लंदन में मुस्लिमों को नमाज़ अदा करते दिखाता है
Claimed By : Social Media User
Fact Check : False