गुलाब जामुन में मुस्लिम व्यक्ति के पेशाब करने का दावा गलत, प्रैंक वीडियो वायरल
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि यह प्रैंक वीडियो का एक छोटा सा हिस्सा है. व्यक्ति कमर के पास एक बोतल रखकर गुलाब जामुन वाले बर्तन में कुछ लिक्विड डाल रहा था.
Claim
सोशल मीडिया पर एक वायरल एक प्रैंक वीडियो को लेकर यूजर का दावा है कि एक मुस्लिम शख्स गुलाब जामुन (रसगुल्ला) वाले एक बर्तन में पेशाब कर रहा है. एक्स (आर्काइव लिंक) पर अभिनेता सोनू सूद को टैग करते एक यूजर ने लिखा, 'क्या मानवता के नाते इस्लामिक आस्था के अनुसार आप ये मूते हुए रसगुल्ले खाना या अपनों को खिलाना पसंद करेंगे ?'
दरअसल कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों पर ओनर की नेम प्लेट लगाने के योगी सरकार के फैसले पर सोनू सूद ने प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने लिखा था, ‘हर दुकान पर केवल एक नेम प्लेट होनी चाहिए और वो है मानवता.' इसी संदर्भ में सोशल मीडियो यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
FactCheck
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो एक प्रैंक वीडियो का हिस्सा है. यह वीडियो दिसंबर 2022 में भी सांप्रदायिक दावे से वायरल हुआ था. तब वायरल वीडियो के रिप्लाई में एक यूजर ने प्रैंक वीडियो का एक ब्रीफ वर्जन (आर्काइव लिंक) शेयर किया था. इस वीडियो के अंत में साफ-तौर पर देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति कमर के पास एक बोतल रखकर गुलाब जामुन वाले बर्तन में कुछ लिक्विड उड़ेल रहा था.
एक्स यूजर ने वीडियो के साथ एक इंस्टाग्राम हैंडल ashiq.billota शेयर किया था. हालांकि यह वीडियो अब इस हैंडल से हटा लिया गया है. तब इस हैंडल ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में वीडियो बनाने वाले मूल क्रिएटर को उसका क्रेडिट देने के लिए लोगों से नाम बताने की अपील की थी. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें -