फास्ट चेक
बीच बाज़ार में युवक को पीटने का वीडियो फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावे से वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा सांप्रदायिक दावा पूरी तरह ग़लत है. आरोपी युवक हिन्दू समुदाय से है.
Listen to this Article
Claim
जाहिल जेहादी रोज रोज हिन्दू महिलाओ को अश्लील इशारे करता था. महिलाओ ने नंगा कर खूब पीटा
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा सांप्रदायिक दावा ग़लत है. यह वीडियो अंबाला शहर के जैन मार्किट में 2020 में हुई मारपीट का है. तत्कालिक दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, पवन कुमार नाम का छात्र स्कूल के बाहर बैठकर छात्राओं की ओर अश्लील इशारे और टिप्पणियां करता था. छात्राओं के परिजनों को जब यह बात मालूम चली तो उन्होंने मिलकर इसे पीट दिया. साम्प्रदायिक दावे को लेकर बूम ने उस वक्त अंबाला पुलिस से भी संपर्क किया था. पुलिस ने बूम को बताया था कि मामले में किसी तरह का कोई सांप्रदायिक ऐंगल नहीं है, आरोपी हिन्दू समुदाय से है और उसपर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें
Claim : जाहिल जेहादी रोज रोज हिन्दू महिलाओ को अश्लील इशारे करता था. महिलाओ ने नंगा कर खूब पीटा
Claimed By : Twitter Posts
Fact Check : Misleading