फास्ट चेक
मुस्लिम बाप-बेटी की तस्वीर एक बार फिर फ़र्ज़ी दावे से वायरल
वायरल तस्वीर के साथ कैप्शन में दावा किया जा रहा है कि एक मुस्लिम शख़्स ने अपनी ही बेटी के साथ शादी कर ली
Claim
तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि एक मुस्लिम व्यक्ति ने अपनी ही 9 साल की बेटी से शादी की है
Fact
सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम शख़्स की एक लड़की के साथ तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा कि उसने अपनी 9 साल की बेटी से शादी कर ली है. वायरल तस्वीर में व्यक्ति को लंबी दाढ़ी, सर पर टोपी जबकि बच्ची को बुर्क़ा पहने हुए देखा जा सकता है. दोनों गले में फूलों की माला पहने हुए हैं. बूम पहले भी इस वायरल दावे का खंडन कर चुका है. बूम ने पाया कि तस्वीर में दिख रहे दोनों लोग पति-पत्नी नहीं बल्कि पिता-पुत्री हैं जिन्होंने साथ में क़ुरान का पाठ ख़त्म किया था. हमें इस्लामिक बोर्ड की वेबसाइट पर ये तस्वीर मिली जिसके साथ लिखा था “पिता और उसकी बेटी एक साथ ही हाफ़िज़-ए-क़ुरान बन गये, शिक्षा के लिये उम्र बाधा नहीं.”
Claim : तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि एक मुस्लिम व्यक्ति ने अपनी ही 9 साल की बेटी से शादी की है
Claimed By : social media
Fact Check : False