फास्ट चेक
बाप-बेटी और माँ-बेटे की तस्वीर के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है
बूम पहले भी इन दोनों तस्वीरों का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.
Claim
“अब्बू ने बेटी के साथ निकाह कर लिया तो गुस्से में आकर माँ ने भी अपने बेटे से शादी कर ली. 56 मु0 देश ऐसे ही नहीं बन गए है.”
Fact
बूम पहले भी इन दोनों तस्वीरों के साथ किये गए दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. बूम ने अपनी जांच में पाया था कि पहली तस्वीर में दोनों पति-पत्नी नहीं बल्कि पिता-पुत्री हैं, जिन्होंने साथ में क़ुरान का पाठ ख़त्म किया था. जबकि, दूसरी तस्वीर मां-बेटे की ही है लेकिन माँ ने अपने बेटे से निकाह नहीं किया है बल्कि बेटे ने ‘ख़त्म उल क़ुरान’ यानी कुरान शरीफ का पाठ पूरा किया है. ख़त्म उल क़ुरान यानी पूरी क़ुरान पढ़कर ख़त्म करना. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें
Claim : अब्बू ने बेटी के साथ निकाह कर लिया तो गुस्से में आकर माँ ने भी अपने बेटे से शादी कर ली. 56 मु0 देश ऐसे ही नहीं बन गए है.
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : False