फास्ट चेक
पाकिस्तान का पुराना वीडियो ग़लत संदर्भ में फिर से हुआ वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो का संबंध भारत से नहीं बल्कि पाकिस्तान से है.
Claim
"ऐसे लोगो से फल क्या कोई सामान न ले जो हमे कुछ भी खिला सकते है ये वीडियो रुकनी नहीं चाहिए"
Fact
बूम पहले भी इस वायरल वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. तब, बूम ने पाया था कि वायरल वीडियो का संबंध भारत से नहीं बल्कि पाकिस्तान से है. हमारी जांच में सामने आया कि इस वीडियो को कई पाकिस्तानी फ़ेसबुक यूज़र्स ने अगस्त 2018 में शेयर किया था. जांच के दौरान हमें यही वीडियो एक यूट्यूब पर मिला था जिसमें बताया गया था कि यह पाकिस्तान के ख़ैबरपख़्तूनख़्वा से है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.
Claim : ऐसे लोगो से फल क्या कोई सामान न ले जो हमे कुछ भी खिला सकते है ये वीडियो रुकनी नहीं चाहिए
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : False