MP में युवती को बेरहमी से पीटने का वीडियो फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावे से वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो दिसंबर 2022 का है और आरोपी युवक एवं पीड़ित युवती दोनों एक ही समुदाय से हैं.
Claim
मुस्लिम समुदाय के युवक ने हिन्दू समुदाय की युवती को बेरहमी से पीटा
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा सांप्रदायिक दावा पूरी तरह फ़र्ज़ी है. आरोपी युवक और पीड़िता दोनों एक ही समुदाय से हैं. बूम इससे पहले भी दिसंबर 2022 में इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है उस वक़्त भी यह वीडियो सांप्रदायिक दावे से शेयर किया गया था. तात्कालिक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह घटना मध्य प्रदेश के रीवा के मऊगंज इलाक़े की है. वीडियो में नज़र आ रहे आरोपी युवक को मध्य प्रदेश पुलिस ने उत्तरप्रदेश के मिर्ज़ापुर से गिरफ़्तार किया था. युवक का नाम पंकज त्रिपाठी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना 21 दिसंबर 2022 को हुई थी और इसमें किसी तरह का कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था. बूम ने तात्कालिक रीवा एसडीओपी से वायरल वीडियो के साथ किये जा रहे सांप्रदायिक दावे के सन्दर्भ में संपर्क किया था. रीवा एसडीओपी ने सांप्रदायिक दावे का खंडन करते हुए बूम को बताया था कि आरोपी और पीड़िता दोनों का संबंध एक ही समुदाय से है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें