CM शिवराज सिंह चौहान पर जूता फेंकने का पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो सितंबर 2018 में मध्यप्रदेश के सीधी जिलें में एक रैली के दौरान हुई घटना का है. इसका हालिया किसी घटना से कोई सम्बन्ध नहीं है.
Claim
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऊपर भरी सभा में जूता फेंका गया
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2018 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सीधी ज़िले में हुई एक रैली का है. इसका हाल के किसी घटनाक्रम से कोई सम्बन्ध नहीं है. बूम इससे पहले भी इस वीडियो को सितंबर 2020 में फ़ैक्ट चेक कर चुका है. तात्कालिक एनडीटीवी की वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक़, 3 सितंबर 2022 को सीधी ज़िले के चुरहट इलाके में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान मंच से भाषण दे रहे थे, उसी वक्त ये घटना हुई. इस मामले में 3 व्यक्तियों को गिरफ़्तार भी किया गया था. इसके अतिरिक्त, इसी ज़िले में एक जगह रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफ़िले पर पत्थर भी फेंका गया जिससे उनके वाहन का शीशा टूट गया था. हालांकि इस घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ था. बीजेपी की मध्यप्रदेश इकाई ने इसका आरोप कांग्रेस पर लगाया था क्योंकि ये घटनाएं कांग्रेस नेता अजय सिंह के निर्वाचन क्षेत्र में हुई थीं. पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें