फास्ट चेक
एक ही व्यक्ति से शादी को लेकर मां-बेटी का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है
बूम ने अपनी जांच में पाया वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड वीडियो का हिस्सा है जिसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
Listen to this Article

Claim
मां-बेटी चाहते हैं एक ही पति
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है. बूम इससे पहले भी इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. Robin K Prank नाम के यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक पेज पर हमें वायरल वीडियो का लम्बा वर्जन मिला. पूरा वीडियो देखने पर बीच में डिस्क्लेमर दिखा जिसपर लिखा था,'यह वीडियो सिर्फ़ मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया है और इसमें किसी भी व्यक्ति या समुदाय की भावनाओं को आहात करने का इरादा नहीं है'. ऐसे ही डिस्क्लेमर के साथ पेज पर हमें कई अन्य वीडियो भी मिले. मनोरंजन के उद्देश्य से बनाये गए ये वीडियो अक्सर ग़लत सन्दर्भ में वायरल हो जाते हैं. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें
Claim : मां-बेटी चाहते हैं एक ही पति
Claimed By : Twitter Posts
Fact Check : False


