फास्ट चेक
मॉडल को साड़ी पहनाते मलेशियन व्यक्ति का वीडियो फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावे से वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम रफ़ीक नहीं, बल्कि जोसेफ़ राकेश हैं. वीडियो मलेशिया में आयोजित एक फ़ैशन शो का है, जहां उन्होंने मॉडल को साड़ी पहनाई थी.
Claim
"उसका नाम रफीक है ,काम- हिंदू विवाहों और समारोहों में हिंदू महिलाओं को साड़ियां पहनाते हैं, हिंदू ऐसे लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं जो भाई और जान में अंतर नहीं करते"
FactCheck
बूम पहले भी वायरल वीडियो और उसके साथ किए जा रहे दावों की पड़ताल कर चुका है. तब हमने अपनी जांच में वीडियो में दिख रहे साड़ी ड्रैपिंग स्पेशलिस्ट जोसेफ़ राकेश से भी बात की थी. जोसेफ़ राकेश ने हमें बताया था कि यह वीडियो साल 2018 में मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में आयोजित हुए एक फैशन शो का है, जहां उन्होंने 1 घंटे 50 मिनट में 22 महिलाओं को कांजीवरम साड़ी पहनाई थी. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया था कि वह कैथोलिक ईसाई हैं. उनके पिता हिंदू हैं एवं उनकी मां ईसाई हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि वह मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं लेकिन उनकी पूरी परवरिश मलेशिया में ही हुई है.
Claim : हिंदू विवाहों और समारोहों में हिंदू महिलाओं को साड़ियां पहनाता रफ़ीक
Claimed By : X users
Fact Check : False