केक में दवाई मिलने का वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है.
Claim
बाजार में एक नया केक आ गया है। इसमें लुपो कंपनी का एक टैबलेट है, जिससे बच्चों में लकवा हो जाता है
Fact
बूम 2020 के जनवरी महीने में इस वायरल वीडियो की जांच कर चुका है, तब हमने अपनी जांच में यह पाया था कि यह वीडियो भारत का नहीं है और यहां लुप्पो ब्रांड का कोई केक नहीं बेचा जाता है. लुप्पो केक टर्की का एक उत्पाद है जो इस्तांबुल में मौजूद सोलन कंपनी द्वारा बनाया जाता है. टर्की के फ़ैक्ट चेकर्स ने भी वायरल वीडियो की पड़ताल की थी. जांच में यह पाया गया था कि वीडियो में बोली जा रही भाषा सोरानी है जो मुख्य रूप से इराक़ और कुर्दिस्तान इलाके में बोली जाती है. केक को बनाने वाली कंपनी के प्रवक्ता ने भी यह बताया था कि उनका यह उत्पाद केवल इराक़ में बेचा जाता है. साथ ही उन्होंने केक के अंदर से टैबलेट निकलने वाले वीडियो को भी पूरी तरह से फ़र्ज़ी बताते हुए क़ानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही थी.