फास्ट चेक
'लव जिहाद' के फ़र्ज़ी दावे से दो अलग-अलग घटनाओं की तस्वीरें वायरल
बूम वायरल तस्वीरों के से साथ किये जा रहे दावे को पहले भी ख़ारिज कर चुका है. जानिए क्या है सच्चाई हमारी इस रिपोर्ट में.
Claim
लव जिहाद के नाम पर हिन्दू-मुस्लिम कपल की पुरानी तस्वीर
Fact
बूम वायरल तस्वीरों के साथ किये जा रहे दावे को पहले भी ख़ारिज कर चुका है. हमने अपनी जांच में पाया था हिन्दू-मुस्लिन कपल का नाम सुरभि चौहान और एह्क़ाम फ़रीद है. दोनों जीवित हैं और उत्तराखंड के देहरादून में रहते हैं. सुरभि चौहान ने बूम से बात करते हुए वायरल दावे का खंडन किया था. उन्होंने कहा था, मैं ठीक हूं और “मुझे कुछ नहीं हुआ है शादी के बाद से ही हमारी तस्वीर सोशल मीडिया में घूम रही है, इसकी जानकारी मिलने के बाद हमने पुलिस से संपर्क किया.” जबकि, तीसरी तस्वीर जिसमें सूटकेस में महिला की लाश देखी जा सकती है, उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद से है. साल 2020 में गाज़ियाबाद पुलिस ने एक बैग के अंदर एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया था. पुलिस ने इस मामले में लव जिहाद जैसे मामले को ख़ारिज किया था.
Claim : लव जिहाद के नाम पर हिन्दू-मुस्लिम कपल की पुरानी तस्वीर
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : False