नहीं, वायरल तस्वीर नोएडा में 'लव जिहाद' का मामला नहीं दिखाती
बूम पहले भी इस वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.
Claim
"नोएडा में ओखला के बुद्ध पार्क में एक लड़का और एक लड़की को पकड़ लिया योगी जी की एंटी रोमियो squad ने। लड़के से नाम पूछा तो बताया ललित और लड़की ने बताया वंदना। दोनों बोले मर्जी से बैठे हैं। पुलिसवाले चाचा कहाँ मानने वाले थे बोले अपना आई डी दिखाओ। लड़की ने झट कालेज का आई डी निकाल कर दिखा दिया। लड़का ना नुकर करने लगा तो दरोगा जी ने कान पकड़ लिए। फिर आख़िरकार पर्स में से DL निकाला। नाम था रेहान।"
FactCheck
बूम पहले भी वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. तब, बूम ने अपनी जांच में पाया था कि वायरल तस्वीर 5 साल पुरानी है. इस तस्वीर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कॉलेज के सामने 23 मार्च 2017 को क्लिक किया गया था. यह तस्वीर नोएडा में ‘लव जिहाद’ का मामला नहीं दिखाती. तस्वीर एंटी-रोमियो स्क्वाड के बनने के दूसरे दिन की है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें