फ्लाइट में राहुल गांधी को घेरकर महिला द्वारा सवाल पूछने का वायरल दावा फ़र्जी है
बूम ने पाया कि वीडियो अगस्त 2019 का है. वीडियो में महिला राहुल गांधी को कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद के लॉकडाउन के प्रभावों और समस्याओं के बारे में बता रही है.
Claim
कश्मीरी पंडितों ने फ्लाइट में राहुल गांधी को घेरकर सवाल पूछा कि 'वे कश्मीर के मामले में मोदी का विरोध क्यों करते हैं?'
FactCheck
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से फ्लाइट में कश्मीरी पंडितों ने घेरकर सवाल पूछा कि वे कश्मीर के मामले में मोदी के विरोध में क्यों है? और राहुल गांधी इसका जवाब नहीं दे पाए. बूम इससे पहले जुलाई 2022 में भी इस पर फैक्ट चेक कर चुका है. इस वीडियो को 2022 में भी इसी दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा था. बूम ने उस समय अपनी जांच में ऐसे दावों को गलत पाया था. बूम ने पाया था कि वीडियो 24 अगस्त, 2019 का है. उस समय धारा 370 निरस्त की गई थी, जो जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करती थी. पुष्टि के लिए बूम ने उस समय फ्लाइट में मौजूद एक रिपोर्टर से बातचीत की थी. उन्होंने बूम को बताया था कि यह वीडियो अगस्त 2019 का है. इस वीडियो को पत्रकार अरुण कुमार सिंह ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि "श्रीनगर की फ्लाइट में एक महिला, राहुल गांधी को अपनी समस्याओं के बारे में बताते हुए." इस पोस्ट को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी शेयर करते हुए लिखा था, "यह कब तक जारी रहेगा? यह उन लाखों लोगों में से एक है जिन्हें 'राष्ट्रवाद' के नाम पर चुप कराया जा रहा है और कुचला जा रहा है." आगे वीडियो के संदर्भ में उन्होंने लिखा, "यह उनलोगों के लिए जो विपक्ष पर इस मुद्दे का 'राजनीतिकरण' करने का आरोप लगाते हैं."