फास्ट चेक
कर्नाटक चुनाव में वोटिंग में धांधली के दावे से वायरल यह वीडियो पश्चिम बंगाल का है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2022 के फ़रवरी महीने में हुए पश्चिम बंगाल नगर निकाय चुनाव के दौरान का है.
Claim
"कर्नाटक राज्य में ऐसे दादागिरी से वोटिंग बूथ पर कारनामे हुए बोगस वोटिंग क्या इसकी जांच और सख्त कार्यवाही होगी पूछता है सारा भारत"
FactCheck
बूम पहले भी वायरल वीडियो की पड़ताल कर चुका है. तब हमने अपनी जांच में पाया था कि यह वीडियो फ़रवरी 2022 में हुए पश्चिम बंगाल नगर निकाय चुनाव के दौरान का है. जांच में मिली रिपोर्ट के अनुसार, यह वाकया दक्षिणी दमदम के लेक व्यू स्कूल में हुआ था. जहां एक पोलिंग एजेंट मतदाता के बजाय ख़ुद ही वोट डाल रहा था. यह पूरी घटना पोलिंग बूथ के अंदर मौजूद रहे पीठासीन अधिकारी के सामने हुई थी. पश्चिम बंगाल के विपक्षी दलों सीपीएम, भाजपा और कांग्रेस ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार पर नगर निकाय चुनावों में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था.
Claim : 'कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में जबरन डाले गए वोट'
Claimed By : Facebook users
Fact Check : False