राम मंदिर को लेकर कपिल सिब्बल के नाम से वायरल कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि कपिल सिब्बल ने इस प्रकार का कोई बयान नहीं दिया है.
Claim
सोशल मीडिया पर विपक्षी नेता और राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल के नाम से कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि "मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूँ, राम मंदिर निर्माण से पहले आत्मदाह कर लूंगा."
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट में किया जा रहा कथित दावा फ़र्ज़ी है. कपिल सिब्बल ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. बूम इससे पहले भी जुलाई 2020 में इस दावे को फैक्ट चेक कर चुका है. 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर निर्माण के लिए पीएम मोदी द्वारा शिलान्यास किया गया था. इसी से जोड़ते हुए कपिल सिब्बल के नाम से यह कथित बयान वायरल हुआ था. बूम ने अपनी पड़ताल में पाया था कि कपिल सिब्बल ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया था. हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली थी जो वायरल दावे की इसकी पुष्टि करती हो. चूँकि सिब्बल उस वक्त कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता थे, उनका राम मंदिर से जुड़ा ऐसा कोई भी बयान मीडिया में हलचल पैदा कर देता. फ़िलहाल वह समाजवादी पार्टी की ओर से राज्यसभा सदस्य हैं. राम मंदिर को लेकर सिब्बल के नाम से कई दावे पहले भी वायरल होते रहे हैं जिनका खंडन कपिल सिब्बल स्वयं कर चुके हैं. वायरल स्क्रीनशॉट में ट्वीट की तारीख 29 जुलाई 2020 दी गयी है. इस तारीख का कपिल सिब्बल की ट्विटर प्रोफाइल पर ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला. इसके अतिरिक्त, हमने उनके अन्य सोशल मीडिया हैंडल्स को भी खंगाला लेकिन ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली. बता दें, जनवरी 2024 में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है, संभव है उसी से जोड़ते हुए यह दावा फिर से वायरल किया जा रहा है. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें