नहीं, कन्हैया कुमार ने नहीं कहा कि वे 'मुसलमान' हैं
इसपर बूम ने पहले भी एक रिपोर्ट लिखी थी | दावा किया जा रहा है कि कुमार ने माना है कि वे मुसलमान हैं |
Claim
*देशद्रोही और धूर्त कन्हैया कुमार बेनकाब* खुद देखिए कैसे हिन्दू नाम रख कर सब की आँखों में धूल झोंक रहा है. एक बंद दरवाजा मीटिंग में ये अपनी असलियत बता रहा है कि ये क्या है और कहाँ से आया है | यह तो आपको एक धूर्त का पता चला है ऐसे धूर्त और देशद्रोही अनेक हैं धीरे धीरे बाहर आएंगे।
Fact
कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) का एक पुराना कंटा-छंटा वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है | दावा है कि उन्होंने कबूल किया है कि वे वास्तव में मुसलमान हैं | दरअसल यह वीडियो क्लिप अप्रैल 2019 के वक़्त की एक स्पीच (speech) है जो कन्हैया ने बेगुसराई, बिहार (Bihar), में दी थी | वायरल हो रही क्लिप में जो बातें कन्हैया कुमार के नाम पर वायरल हैं, वे उन्होंने भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का उल्लेख करते हुए कही थीं | आज़ाद के उल्लेख को काट दिया गया है | उन्होंने आज़ाद के अलावा हिन्दू-मुस्लिम एकता पर कई अन्य उदाहरण दिए थे | बूम ने पिछले साल इस वायरल दावे को ख़ारिज़ किया था | पूरा वीडियो एवं लेख नीचे पढ़ें |