तस्वीर में कंगना रनौत के साथ दिख रहा शख्स अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम नहीं है
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ फिल्म जर्नलिस्ट मार्क मैनुएल हैं ना कि अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम.
Claim
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की एक व्यक्ति के साथ पार्टी करते हुए की तस्वीर वायरल (आर्काइव लिंक) है. सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि वह व्यक्ति अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम है.
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि तस्वीर में कंगना के साथ दिख रहा शख्स अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम नहीं है. बॉलीवुड ऐक्ट्रेस के साथ तस्वीर में फिल्म जर्नलिस्ट मार्क मैनुएल हैं. उन्होंने 15 सितंबर 2017 को अपने फेसबुक अकाउंट (आर्काइव लिंक) पर यह तस्वीर शेयर की थी. फेसबुक पर तस्वीर शेयर करते हुए मार्क मैनुएल ने लिखा था, "यह तस्वीर कुछ महीने पहले मुंबई के खार (मुंबई का एक उपनगर ) में स्थित कॉर्नर हाउस नाम के एक रेस्टोरेंट में ली गई थी. हम आज रिलीज होने वाली कंगना की फिल्म 'सिमरन' का जश्न मनाने के लिए एक शैम्पेन ब्रंच में थे. कंगना वाइन पी रही थीं और मैं बियर पी रहा था." कंगना रनौत की यह तस्वीर सितंबर 2020 में भी इसी दावे के साथ वायरल हुई थी, तब बूम ने इसका फैक्ट चेक किया था. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें -