फास्ट चेक
कंगना रनौत के नाम से यह फ़र्ज़ी बयान फिर वायरल
बूम ने इस बयान को पहले भी ख़ारिज किया है जो शबाना आज़मी के ट्वीट में दिए गए जवाबों के समान है |
Claim
"एक दिनी वीरांगना नहीं कंगना। सच बोलने की हिम्मत है इसमें। हिंदुत्व की मिसाल बनेगी ये लड़की। और चिपनुकर जैसे दलालों के पोस्ट कमेंट से घण्टा फर्क नहीं पड़ने वाला"
FactCheck
बूम ने इससे पहले वायरल स्क्रीनशॉट में अभिनेत्री कंगना रनौत और शबाना आज़मी के हवाले से दिए गए फ़र्ज़ी बयानों को खारिज किया था। वायरल पोस्ट में शबाना आज़मी को जवाब देने के लिए रनौत की प्रशंसा की गई है जिन्होंने नवरात्रि से पहले एक टिप्पणी में कथित रूप से हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया था। 29 सितंबर, 2017 को, आज़मी ने दुर्गा अष्टमी के बारे में एक फ़ोटो ट्वीट की थी और इसके लिए लोगों के गुस्से का शिकार हुई थीं । हमें रनौत के नकली बयान और आज़मी के ट्वीट में कई उत्तरों के बीच समानताएं मिलीं। बूम ने पहले भी इसी नकली बयान की जाँच की थी। पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें |
Claim : बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने अभिनेता शबाना आजमी के हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाते बयान का सटीक जवाब दिया |
Claimed By : Facebook
Fact Check : False