जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में लाइट शो के नाम से वायरल ये वीडियो कहाँ का है?
बूम ने पाया कि ये वायरल वीडियो भारत का नहीं बल्कि विदेश का है
Claim
यह जोधपुर का उमेद पैलेस किला है इसकी लाइटिंग देखिए लगेगा जैसे गुंबद गिर रहा है इसे देखने का किराया ₹3000
Fact
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसे जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस का बताकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक टावर दिखाई दे रहा है जिसमें 3D लाइटिंग का बहुत शानदार प्रदर्शन दिखाई देता है. कभी टावर ग़ायब हो जाता है कभी उसमें तरह तरह के इफ़ेक्ट दिखाई देते हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है “यह जोधपुर का उमेद पैलेस क़िला है, इसकी लाइटिंग देखिये लगेगा जैसे गुंबद गिर रहा है इसे देखने का किराया है 3000 रुपये.” बूम पहले भी इस वीडियो को फ़ैक्ट-चेक कर चुका है और पाया कि वायरल वीडियो भारत से नहीं बल्कि तुर्की के इंस्ताबुल शहर में स्थित ग्लाटा टावर का है. बूम को खोजबीन में इस्तांबुल मोट्रोपोलिटन म्युनिसिपैलिटी की एक आधिकारिक वेबसाइट पर इस वीडियो के बारे में जानकारी मिली थी. वेबसाइट के मुताबिक़ यह वीडियो अप्रैल 2018 में इस्तांबुल यूथ फ़ेस्टिवल के दौरान फ़िल्माया गया था जब प्रख्यात ग्लाटा टावर में लाइट शो किया गया था.