फास्ट चेक
प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की यह तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड है
बूम पहले भी इस वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे को ख़ारिज कर चुका है.
Claim
“कितनी हवस थी उन आँखों में कि कुत्ता भी शरमा जाये. स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ते हुए आख़िर कमीने पन की भी हद होती है?”
Fact
बूम पहले भी इस वायरल तस्वीर का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. तब हमने अपनी जांच में पाया था कि वायरल तस्वीर असल में फ़ोटोशॉप्ड है. इसमें जवाहरलाल नेहरु की तस्वीर को अलग से जोड़ा गया है. हमने मूल तस्वीर का पता लगाने के लिए रिवर्स इमेज सर्च फ़ीचर का इस्तेमाल किया और ठीक वही तस्वीर मिली जिसमें नेहरू नहीं थे. जांच के दौरान मूल तस्वीर कई वर्डप्रेस साइटों और अन्य ब्लॉगों पर 'कोरस गर्ल्स' की पुरानी तस्वीरों के बारे में पोस्ट में दिखाई देती है. कोरस गर्ल्स अमेरिका में एक नाट्य संगीत था जिसने नृत्य रूपों जैसे कि बर्लेस्क और बैले से प्रेरणा ली.
Claim : तस्वीर विदेशी लड़कियों के साथ जवाहरलाल नेहरु को दिखाती है
Claimed By : Facebook Post
Fact Check : False