फास्ट चेक
नहीं, वायरल तस्वीर में ब्रिटिश महिला के साथ जवाहरलाल नेहरु नहीं हैं
बूम पहले भी इस वायरल तस्वीर का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.
Claim
बात 1942 की है जब देश में “भारत छोडो आंदोलन” उरूज़ पर था..चचा नेहरु ने भी इस आंदोलन में चढ़ चढ़ के भाग लिया था, उसी समय की दुर्लभ तस्वीर मिली. लेहरू जी अंग्रेजी मैडम का गला दबाकर भारत छोड़कर जाने के लिए धमका रहे हैं. “आज़ादी ऐसी ही नहीं मिली भक्तों”
FactCheck
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है. वायरल तस्वीर में जवाहरलाल नेहरु नहीं बल्कि ब्रिटिश अभिनेता सिलास कार्सन हैं और उनके साथ में अभिनेत्री लुसी ब्लैक हैं. यह तस्वीर 2013 के नाटक 'ड्रॉइंग द लाइन' की है, जिसमें लुसी ब्लैक ने लेडी माउंटबेटन की भूमिका निभाई थी और सिलास कार्सन ने नेहरू की भूमिका निभाई थी. बूम पहले भी इस तस्वीर के साथ किये गए दावे को ख़ारिज कर चुका है. नीचे पढ़ें
Claim : तस्वीर जवाहरलाल नेहरु को ब्रिटिश महिला के साथ दिखाती है
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : False