फास्ट चेक
वायरल तस्वीर में जवाहरलाल नेहरु के साथ दिख रही महिला कौन है?
बूम पहले भी इस वायरल तस्वीर के साथ किये गए फ़र्ज़ी दावे को ख़ारिज कर चुका है.
Claim
आजादी की भयंकर लड़ाई में, बायें गाल पर गोली खाते चाचा नेहरु... गवाह ... मो. अली जिन्ना दुर्लभ चित्र
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर 7 जुलाई 1955 की है, जब जवाहरलाल नेहरु लंदन के दौरे पर थे. लंदन एयरपोर्ट पर पंडित नेहरु के आगमन पर तत्कालीन ब्रिटिश पीएम सर एंथोनी ईडन और ब्रिटेन में भारत की हाई कमिश्नर और पंडित नेहरु की बहन विजय लक्ष्मी पंडित स्वागत करने पहंची थीं. तस्वीर में नेहरु के गालों पर चूमते हुए दिख रही महिला विजय लक्ष्मी पंडित की बेटी यानी जवाहरलाल नेहरु की भांजी नयनतारा सहगल हैं. बूम पहले भी इस तस्वीर के साथ किये गए फ़र्ज़ी दावे का खंडन कर चुका है.
Claim : आजादी की भयंकर लड़ाई में, बायें गाल पर गोली खाते चाचा नेहरु...
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : False