फास्ट चेक
पाकिस्तान में भारतीय करेंसी नोट छपने के दावे से वायरल इस वीडियो में नोट जाली हैं
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में नज़र आ रहे भारतीय करेंसी नोट जाली हैं.
Claim
Small-scale industry in Pakistan इस वीडियो को सबको भेजो एक ने भी छोड़ दी तो वीडियो बनाने वाले का मिशन सार्थक न हुआ समझो
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में नज़र आ रहे नोट जाली हैं. उनपर ‘रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया’ की जगह ‘भारतीय चिल्ड्रन बैंक’ लिखा है. बूम इससे पहले भी इस वीडियो को मई 2019 में फ़ैक्ट चेक कर चुका है. उस वक्त भी यह पाकिस्तान में भारतीय नोटों के छपने के दावे से वायरल था. वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर एक जगह नोटों पर ‘50 रुपये’ के स्थान ‘50 कूपन’ लिखा हुआ है. 2017 में भी यह वीडियो बांग्लादेश में भारतीय नोट छपने के दावे से वायरल था. हालांकि बूम वीडियो के स्रोत का पता नहीं लगा सका है. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें
Claim : Small-scale industry in Pakistan इस वीडियो को सबको भेजो एक ने भी छोड़ दी तो वीडियो बनाने वाले का मिशन सार्थक न हुआ समझो
Claimed By : Facebook Posts
Fact Check : False