फास्ट चेक
क्या यह तस्वीर सियाचिन सीमा पर भारत के सैनिकों को दिखाती है?
दावा है कि यह फ़ोटो भारतीय सैनिकों का हाल दिखाती है |
Claim
"सियाचिन में भारत माँ की रक्षा करते हुए भारतीय सेना के जवान | जय हिंद"
Fact
हमनें पाया की वायरल दावा फ़र्ज़ी है | यह सियाचिन में तैनात भारतीय सैनिक नहीं हैं | बूम ने पहले भी इस तस्वीर के साथ फ़र्ज़ी दावों को ख़ारिज़ किया था | हमनें कई रिपोर्ट्स पाई थीं जहाँ इस तस्वीर को प्रकाशित किया गया था | इसके अलावा हमें stopfake.org वेबसाइट मिली जिसनें इस तस्वीर से जुड़ा एक दूसरा फ़र्ज़ी दावा ख़ारिज़ किया था | दरअसल 2014 में यही तस्वीर उक्रेनियन सैनिकों की तस्वीर होने के दावों के साथ वायरल हुई, इसपर स्टॉपफ़ेक ने एक लेख लिखा | इस लेख के अनुसार यह तस्वीर रशियन सैनिकों की कठिन ट्रेनिंग को दिखाती है | बूम का पूरा लेख नीचे पढ़ें |
Claim : \"सियाचिन में भारत माँ की रक्षा करते हुए भारतीय सेना के जवान | जय हिंद\"
Claimed By : Facebook posts
Fact Check : False