फास्ट चेक
चेन्नई में पकड़ा गया था मांस, फ़र्ज़ी दावों के साथ तस्वीर अब वायरल
बूम ने इसे पहले भी ख़ारिज किया था । पकड़ा गया मांस बकरी या भेंड़ का था, न कि कुत्तों का ।
Claim
"Breaking news: नासिक रेलवे स्टेशन पर आज 500 किलो (कुत्ते का मांस पकड़ा गया जो नासिक ओर मुम्बई की होटल मे सप्ल्य किया जा रहा था । मुसलमानों अपने अकिदे और अपने ईमान की हिफाज़त करो । ये खबर हर ग्रुप में भेजो।"
Fact
यह तस्वीर पिछले दो सालों से वायरल हो रही है । कभी बिहार के मोतिहारी के तो कभी महाराष्ट्र के नाशिक के नाम से । बूम ने पहले भी इन फ़र्ज़ी दावों को ख़ारिज किया था । हमनें पाया था कि घटना 17 नवंबर 2018 को चेन्नई के एग्मोर रेलवे स्टेशन पर हुई थी । वहां करीब 2,100 किलो मांस मन्नारगुड़ी-भगत की कोठी वीकली एक्सप्रेस में मिला था । बाद में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने पुष्टि की थी कि मांस कुत्तों का नहीं बल्कि भेंड़ या बकरी का है ।
Claim : नाशिक में पकड़ाया 500 किलो कुत्ते का मांस
Claimed By : Facebook posts
Fact Check : False