फास्ट चेक
जेएनयू छात्रा की यह तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ फिर से वायरल हो रही है
बूम ने इस तस्वीर को पिछले साल जेएनयू में हॉस्टल फ़ीस के मुद्दे पर छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान वायरल पाया था।
Claim
"मोहतरमा JNU की 43 साल की छात्रा है, और कमाल की बात उनकी बेटी मोना भी 12 वीं में JNU में पढ़ती है।"
Fact
बूम ने वायरल तस्वीर में दिख रही छात्रा (student) की पहचान शांभवी सिद्धि के रूप में की। बूम ने इस तस्वीर को पिछले साल जेएनयू (JNU) में हॉस्टल फ़ीस के मुद्दे पर छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान वायरल पाया था। हालिया वायरल दावे की सत्यता जांचने के लिए बूम ने जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी में फ्रेंच विभाग में एमए की छात्रा शांभवी सिद्धि से संपर्क किया था। शांभवी ने बूम को बताया कि “हां, इस तस्वीर में मैं ही हूं। मैं मीडिया चैनलों के ख़िलाफ़ नारे लगा रही थी।” उन्होंने आगे कहा कि वह 23 साल की हैं ना कि 43 साल की, जैसा कि वायरल पोस्ट में कहा गया है।
Claim : मोहतरमा JNU की 43 साल की छात्रा है, और कमाल की बात उनकी बेटी मोना भी 12 वीं में JNU में पढ़ती है।
Claimed By : Facebook Users
Fact Check : False