फास्ट चेक
अमेरिकी उद्योगपति ने पीएम मोदी के बारे में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है
अमेरिकी उद्योगपति जॉन चैम्बर्स के नाम से एक फ़र्ज़ी बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Claim
“मोदी दोबारा PM बना तो थम जाएगा भारत के विकास का पहिया”
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि अमेरिकी उद्योगपति व सिस्को सिस्टम्स के पूर्व एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और सीईओ जॉन टी. चैम्बर्स के हवाले से अख़बार की हैडलाइन में किया गया दावा फ़र्ज़ी है. हम इस दावे का खंडन पहले भी कर चुके हैं. हमने तब पाया था कि चैम्बर्स ने एक फ़ोरम में मोदी की तारीफ़ की थी. उन्होंने कहा था मोदी को 2019 के संसदीय चुनाव में देश का नेतृत्व करने का मौक़ा नहीं मिला तो भारत का प्रभावशाली विकास ख़तरे में पड़ सकता है.
Claim : मोदी दोबारा PM बना तो थम जाएगा भारत के विकास का पहिया
Claimed By : Facebook Posts
Fact Check : False