फास्ट चेक
नहीं, वायरल तस्वीर में दिख रहा शख्स वास्तव में पुजारी नहीं है
बूम ने पाया कि यह तस्वीर एक स्क्रिप्टेड वीडियो का पार्ट है और इसमें दिख रहे दोनों लोग कलाकार हैं
Claim
हर मंदिर का पुजारी बलात्कारी नही होता! अर्धनग्न महिला को कपड़े पहनने में मदद करता हुआ मंदिर का पुजारी.
FactCheck
बूम पहले भी इस वायरल तस्वीर की पड़ताल कर चुका है. तब हमने अपनी जांच के दौरान पाया था कि यह फ़ोटो एक स्क्रिप्टेड वीडियो का हिस्सा है, जिसमें अश्लील कॉमेडी वाले दृश्य मौजूद हैं. यूट्यूब पर मौजूद इस फ़ोटो से संबंधित वीडियो के शुरूआती हिस्से में ही एक डिस्क्लेमर भी मौजूद है, जिसमें साफ़-साफ़ लिखा हुआ है कि इस कहानी के सभी पात्र व घटनाएं काल्पनिक हैं और इसका किसी जीवित या मृत व्यक्ति से कोई सम्बन्ध नहीं है.
Claim : वायरल तस्वीर में अश्लील हरकतें करता दिख रहा व्यक्ति पुजारी है
Claimed By : Facebook Users
Fact Check : False