फास्ट चेक
बांग्लादेश में घटित घरेलू हिंसा की तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीरें घरेलू हिंसा से पीड़ित बांग्लादेश की एक महिला की हैं.
Claim
मेरा अब्दुल ऐसा नही है
FactCheck
सोशल मीडिया पर एक महिला की तीन तस्वीरों का सेट वायरल है. एक फ़ोटो में महिला शादीशुदा जोड़े में अपने पति के साथ नज़र आ रही है जबकि अन्य दो तस्वीरें में वह चोटिल अवस्था में दिख रही है. महिला के मुँह और पीठ पर चोट के गंभीर निशान हैं. इन तस्वीरों को भ्रामक कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है. बूम पहले भी इन तस्वीरों और इसके साथ किये जा रहे दावे को फैक्ट-चेक कर चुका है. बूम ने पाया कि ये तस्वीरें बांग्लादेश में घरेलू हिंसा से पीड़ित एक महिला सुमैया हसन की हैं. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक़ सुमैया ने घरेलू हिंसा के बारे में फ़ेसबुक पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की थीं जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और उसके पति ज़ाहिद हसन को गिरफ़्तार कर लिया.
Claim : वायरल तस्वीर बांग्लादेश की घटना को बगैर सन्दर्भ के कैप्शन के साथ शेयर कर रही है.
Claimed By : social media
Fact Check : Misleading