बुर्क़ा पहने शराब तस्कर का वीडियो फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावे से वायरल
बूम ने जांच में पाया वायरल वीडियो 2020 में आंध्र प्रदेश में शराब तस्करों की गिरफ्तारी का है.
Claim
पैसे के लिए कुछ भी करने वाले लोगों का एक समूह मुस्लिम धर्म को बदनाम करने के लिए कर्नाटक में बुर्का पहनकर पुलिस पर पथराव करते पकड़ा गया
Fact
बूम ने पाया वायरल वीडियो अगस्त 2020 में शराब तस्करी के चलते आंध्र प्रदेश में पकड़े गए लोगों को दिखाता है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है. बूम इससे पहले भी इसका फ़ैक्ट चेक कर चुका है उस वक्त यह वीडियो आरएसएस से जोड़कर सांप्रदायिक दावे से शेयर किया गया था. ईटीवी आंध्र प्रदेश के यूट्यूब चैनल पर 7 अगस्त, 2020 को अपलोड वीडियो के अनुसार यह घटना आंध्र प्रदेश के कुर्नूल की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बुर्क़ा पहने कुछ शराब तस्करों को गिरफ़्तार किया है, जो तेलंगाना से सस्ते दाम में शराब ख़रीदकर आंध्र प्रदेश में उंची दरों पर बेचते थे. बूम ने गिरफ़्तारी को अंजाम देने वाले चीफ़ इंस्पेक्टर (आबकारी) लक्ष्मी दुरगईया से संपर्क किया, इंस्पेक्टर ने घटना में किसी सांप्रदायिक कोण होने से इंकार किया था. उन्होंने बताया कि, "यह लोग शराब तस्कर हैं, इन लोगों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए बुर्क़ा पहना था." पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें