फास्ट चेक
हिमालया कंपनी के संस्थापक पर आतंकवादियों की फ़ंडिंग करने का आरोप फ़र्ज़ी है
यह पहला मौक़ा नहीं है जब यह तस्वीर ऐसे ही दावे के साथ वायरल हुई हो. बूम पहले भी वायरल दावे का खंडन कर चुका है.
Claim
ये है हिमालयन कंपनी का मालिक, मोहम्मद मेनाल ये अपना कुल आय में से 10% जिहाद को सहयोग करता है! इस कंपनी का कोई भी सामान ना खरीदें!
Fact
बूम ने पाया कि यह पहला मौक़ा नहीं है जब यह तस्वीर ऐसे ही दावे के साथ वायरल हुई हो. तब बूम ने अपनी जांच में पाया था कि तस्वीर में दिख रहा शख्स हिमालया ड्रग कंपनी के मालिक मोहम्मद मेनाल नहीं हैं बल्कि हिमालया ड्रग कंपनी के सीईओ फिलिप हेडन हैं. वायरल दावे को नकारते हुए हिमालया ड्रग कंपनी ने एक अधिकारिक बयान जारी करते हुए वायरल पोस्टों को 'बिल्कुल निराधार' और 'असत्य' करार दिया था. बयान में लिखा है, "जो नकारात्मक अफ़वाहें, झूठे बयान हिमालय ड्रग कंपनी के बारे में फैलाई जा रही हैं वो बिल्कुल निराधार और असत्य हैं." बूम ने पाया कि कंपनी के मालिक मोहम्मद मेनाल का देहांत 1986 में हो चुका है.
Claim : तस्वीर में दिख रहा शख्स हिमालयन कंपनी का मालिक, मोहम्मद मेनाल है. ये अपना कुल आय में से 10% जिहाद को सहयोग करता है!
Claimed By : Facebook Posts
Fact Check : False