फास्ट चेक
भगवा स्कार्फ़ पहने छात्राओं की पुरानी फ़ोटो वायरल
बूम ने पहले भी इस तस्वीर को फ़ैक्ट चेक किया है. हमने पाया था कि इसके साथ किया गया दावा भ्रामक है.
Claim
नाक थोड़े ही कटाई है जो मुंह छुपाएंगे
FactCheck
बूम ने पाया कि ये फ़ोटो पुरानी है और इसके साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. इस तस्वीर को वर्तमान में कर्नाटका में चल रहे हिजाब विवाद से जोड़ कर फैलाया जा रहा है. जबकि यह फोटो फ़रवरी 2020 के उत्तरांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की है. इस समारोह के लिए विश्वविद्यालय ने हर विभाग को अलग-अलग रंग की स्कार्फ़ पहनने का आदेश दिया था. इससे स्पष्ट होता है कि इसका हालिया हिजाब विवाद से कोई लेना-देना नहीं है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें.
Claim : नाक थोड़े ही कटाई है जो मुंह छुपाएंगे
Claimed By : Social media users
Fact Check : Misleading