पुजारी के साथ मारपीट का पुराना वीडियो छेड़खानी के फ़र्ज़ी दावे से वायरल
इस मामले की जांच करने वाले सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बूम को बताया कि युवकों ने मंदिर में बैट और अन्य सामान रखने से मना किए जाने पर पुजारी की पिटाई की थी.
Claim
"पंडित जी जिस घर में पूजा कराने गए थे उसी घर की लड़की से गलत हरकत करने लगे, लड़की ने घर वालों को सारी कहानी बयां की. इसके बाद घर वालों ने पंडित जी की पूजा बल्ले से की है."
Fact
बूम पहले भी वायरल वीडियो की पड़ताल कर चुका है. तब हमने अपनी जांच में पाया था कि यह घटना हरियाणा के फ़तेहाबाद जिले के ढाबी कलां गांव की थी, जहां गांव के ही कुछ युवकों ने क्रिकेट बैट से मंदिर के पुजारी की पिटाई की थी. कुछ न्यूज़ रिपोर्टों में पुजारी की पिटाई का कारण लड़की से अश्लील बातें करना बताया गया था तो कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि युवकों ने पुजारी द्वारा मंदिर में बैट और अन्य सामान रखने से मना किए जाने पर उसकी पिटाई की थी. हमने इस दौरान स्थानीय भट्टू कलां थाने से भी संपर्क किया था तो वहां तैनात दो अलग अलग अधिकारियों ने भी यही बातें बताई थी. पुलिस ने इस मामले में चार युवकों पर कार्रवाई की थी. हालांकि तब हम अपनी जांच में यह पता नहीं लगा पाए थे कि युवकों ने आखिर किस वजह से पुजारी की पिटाई की थी. इसलिए हमने इस मामले की जांच करने वाले सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि “वे युवक पुजारी के रूम में ही बैट और अन्य सामान रखा करते थे, लेकिन उस दिन पुजारी ने मना कर दिया तो युवकों ने उसकी पिटाई कर दी थी. इसमें किसी लड़की से छेड़खानी करने जैसा कोई मामला नहीं था”.