घी के डिब्बों में बंदूक की तस्करी का पुराना वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2019 का है. तब दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर में मध्य प्रदेश से बंदूकें खरीदकर एनसीआर में बेचने की योजना बना रहे जितेंद्र और राज बहादुर को गिरफ्तार किया था.
Claim
सोशल मीडिया पर घी के डिब्बों में बंदूक की तस्करी के दावे से एक वीडियो वायरल है. यूजर दावा कर रहे हैं कि पुलिस ने घी के डिब्बों में हथियारों की तस्करी करते हुए लोगों को पकड़ा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा, 'देखिये ये शांति दूत कैसे कैसे हथियार ला रहे हैं पुलिस ने इनको सही समय पे पकड़ लिया वर्ना?'
FactCheck
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो 2019 का है. बूम ने इससे पहले भी इस वीडियो का फैक्ट चेक किया है. तब हमें गूगल पर संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर इस घटना की कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं थीं.
नवभारत टाइम्स की 27 सितंबर 2019 की वीडियो रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गाजीपुर में हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने केन से प्लास्टिक और मैगजीन में लिपटे 26 पिस्तौल बरामद किए थे.
रिपोर्ट में डीसीपी (स्पेशल सेल) प्रमोद सिंह कुशवाह के हवाले से बताया गया कि पकड़े गए लोगों में से एक मध्य प्रदेश के भिंड क्षेत्र के रहने वाला जितेंद्र उर्फ जीतू और दूसरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला राज बहादुर है. दोनों राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हथियारों और गोला-बारूद की मांग की आपूर्ति कर रहे थे और पहले भी कई बार हथियार की तस्करी कर चुके हैं.
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे इन दो आरोपियों में से एक को द हिंदू की रिपोर्ट में देखा भी जा सकता है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें-