अंग व्यापारियों के बारे में पुलिस अधिकारी की चेतावनी का यह वीडियो एडिटेड है
बूम पहले भी इस वायरल वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.
Claim
“आज बरगदवा से ख़बर मिली है कि भिखारी के भेष में 500 लोग निकले हैं जो रास्ते में कोई मिलता है तो उसके कलेजा और किडनी निकाल लेते हैं. इनमें से 6-7 लोग पकड़े गए हैं वही लोगों को कड़ी पूछताछ के बाद 500 लोग के आने की बात कबूल की है. इसलिए भाईयों मैसेज को परिवार में फॉरवर्ड करिए. सावधान रहिये. 15 से 20 लोगों की टोली आई है. उनके साथ बच्चे और महिलाएं हैं. उनके पास हथियार भी हैं. ..”
FactCheck
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो असल में एडिटेड है. गोरखपुर न्यूज़ नाम के यूट्यूब चैनल पर इसका फ़ुल वर्ज़न अगस्त 2019 में अपलोड किया गया था. हमने वीडियो देखा और पाया कि इसमें पुलिस अधिकारी की आवाज़ नहीं बल्कि न्यूज़ रीडर की आवाज़ है. बूम पहले भी इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. तब, हमने गोरखपुर के एडिशनल एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ से संपर्क किया था, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया था कि वायरल क्लिप्ड वीडियो बिल्कुल ग़लत और भ्रामक है. मैं मीडिया को संबोधित कर रहा था कि कैसे सोशल मीडिया पर ये नकली अफ़वाहें फ़ैल रही हैं और लोगों को पुलिस के पास आना चाहिए. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें