मॉस्को में सड़क पर नमाज़ पढ़ने का पुराना वीडियो पेरिस का बताकर वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया वायरल वीडियो रूस की राजधानी मॉस्को में कैथेड्रल मस्जिद के पास नमाज़ पढ़ने का पुराना वीडियो है, पेरिस से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है.
Claim
पेरिस की झलक, फ्रांस को सेकुलरिज्म ले डूबा. भारत का भविष्य भी ऐसा हो सकता है.
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. वायरल वीडियो पेरिस का नहीं बल्कि रूस की राजधानी मॉस्को का है. बूम इससे पहले सितंबर 2022 में इस वीडियो को फ़ैक्ट चेक कर चुका है. उस वक्त भी यह फ्रांस की राजधानी पेरिस के दावे से वायरल था. बूम ने वीडियो में नज़र आ रही इमारतों को गूगल मैप पर ट्रेस किया तो पाया कि यह मॉस्को में स्थित कैथेड्रल मस्जिद के पास का वीडियो है. इसके बाद, हमने मॉस्को कैथेड्रल मस्जिद में नमाज़ से जुड़ी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली. इस दौरान हमें मई 2022 में ईद उल फ़ितर और जुलाई 2022 में ईद उल अज़हा के मौक़े पर हजारों की तादाद में लोगों को नमाज़ अदा करते दिखाती समान वीडियो रिपोर्ट्स मिलीं. इससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो रूस की राजधानी मॉस्को से है. हालांकि बूम, वायरल वीडियो कब शूट हुआ है इसकी पुष्टि नहीं करता है. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें