कोलकाता में हुई ईडी की रेड का वीडियो बीजेपी नेता से जोड़कर वायरल
बूम ने पाया कि वायरल हो रहा वीडियो कोलकाता में आमिर खान नाम के एक व्यापारी के यहां हुई ईडी की रेड का है.
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें काफ़ी संख्या में नोटों के बंडल दिखाई दे रहे हैं और साथ ही उन नोटों को गिनने के लिए कई मशीनें भी लगाई गई है. वीडियो को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह मध्य प्रदेश के इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के नेता शेखर अग्रवाल के यहां हुई ईडी की छापेमारी का वीडियो है
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल हो रहा यह वीडियो 2022 का एक पुराना वीडियो है. इस वीडियो को इससे पहले भी झूठे दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा चुका है. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने मोबाइल गेमिंग ऐप से संबंधित एक मामले में कोलकाता में एक साथ 6 जगहों पर छापेमारी की थी.ईडी ने यह छापेमारी आमिर खान नाम के एक व्यापारी से जुड़े ठिकानों पर की थी. ईडी ने इस दौरान करीब 17 करोड़ 32 लाख रुपए बरामद किए थे. जांच एजेंसी की तरफ़ से नोटों को गिनने के लिए कैश काउंटिंग मशीन भी लगाई गई थी. 10 सितंबर 2022 को यह ख़बर कई मीडिया प्लेटफार्म ने प्रकाशित भी की थी. पढे़ं पूरी रिपोर्ट