फास्ट चेक
अरविंद केजरीवाल का एडिटेड पोस्टर भ्रामक दावे से वायरल
बूम ने पाया कि वायरल पोस्टर फ़ोटोशॉप्ड है जो 2019 से ही सोशल मीडिया पर वायरल है
Claim
भाई वो झाड़ू है, गलती से सड़जी ने खुद का नाम छपवा लिया
Fact
सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक एडिटेड पोस्टर फ़र्ज़ी दावे से शेयर किया जा रहा है. वायरल पोस्टर में लिखा है “भाजपा को हराना चाहते हैं तो झाटू को ही वोट दें.” इसे शेयर करते हुए यूज़र ने कैप्शन में लिखा है “भाई वो झाड़ू है गलती से सड़जी ने खुद का नाम छपवा लिया.” बूम पहले भी इस वायरल तस्वीर का फ़ैक्ट-चेक कर चुका है. बूम ने पाया कि वायरल पोस्टर को एडिट किया गया है जबकि ऑरिजनल पोस्टर में लिखा है “भाजपा को हराना चाहते है? तो झाड़ू को ही वोट दें.” पोस्टर में से झाड़ू शब्द को एडिट किया गया है. ये पोस्टर आम आदमी पार्टी के कई सोशल मीडिया समूहों में शेयर किया गया है जिसे देखकर साफ़ पता चलता है कि वायरल पोस्टर एडिटेड है.
Claim : भाई वो झाड़ू है, गलती से सड़जी ने खुद का नाम छपवा लिया
Claimed By : Social media
Fact Check : False