फास्ट चेक
चीन में बनाए जा रहे प्लास्टिक चावल का वीडियो वायरल? क्या है पूरी ख़बर
प्लास्टिक रीसाइक्लिंग यूनिट दिखाने वाले एक पुराने वीडियो को फ़िर से यह कह कर फैलाया जा रहा था कि यहां चीन में बनाए जा रहे प्लास्टिक के चावल का वीडियो है
Claim
"देखें चीन किस तरह से प्लास्टिक के चावल बना रहा है" (बंगाली पाठ से अनुवादित - দেখুন চীন কিভাবে পেলাস্টিক চাল তৈরি করছে।)
Fact
वीडियो वास्तव में एक प्लास्टिक रीसाइक्लिंग इकाई को दर्शाता है, जिसे प्लास्टिक के कचरे को छर्रों में परिवर्तित करते हुए देखा जा सकता है जो चावल के दाने के समान दिखते हैं। पिछले कुछ वर्षों में 'प्लास्टिक के चावल' से संबंधित कई ख़बरें फैलाई जा रही है और लोगों को डराने के लिए इसी वीडियो का इस्तेमाल किया गया है। कई दावों के बावजूद, भारत के खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण को भारत में प्लास्टिक चावल का कोई निर्णायक प्रमाण नहीं मिला है। बूम ने पहले भी बड़े पैमाने पर प्लास्टिक चावल के बारे में लिखा है। इसके बारे में नीचे पढ़ें।
Claim : वीडियो चीन में प्लास्टिक के चावल बनते हुए दिखता है
Claimed By : Facebook posts
Fact Check : False