फास्ट चेक
चौराहे में लगी गदा और तीर धनुष की वायरल तस्वीर अयोध्या से है? फ़ैक्ट-चेक
तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये अयोध्या में निर्मित एक दिव्य चौराहे की है
Claim
जय श्री राम अयोध्या में निर्मित दिव्य चौराहा देख कर खुशी हुई तो एक बार जय श्री राम का जयकारा लगाये
FactCheck
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक चौराहे में बड़े से आकार के गदा और तीर धनुष का ढाँचा बना हुआ है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये अयोध्या में नवनिर्मित एक दिव्य चौराहे की तस्वीर है. बूम ने पहले भी इस तस्वीर को फ़ैक्ट-चेक किया है. बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर अयोध्या की नहीं बल्कि गुजरात के वडोदरा में बने गदा सर्किल की है. बूम ने गूगल स्ट्रीट व्यू और तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में भी हूबहू इसी तस्वीर को पाया जो वडोदरा के गदा सर्किल के नाम से प्रकाशित हैं. बूम ने गदा सर्किल के पास स्थित एक लोकल दुकानदार से भी फ़ोन पर इसकी पुष्टि की थी.
Claim : जय श्री राम अयोध्या में निर्मित दिव्य चौराहा देख कर खुशी हुई तो एक बार जय श्री राम का जयकारा लगाये
Claimed By : social media
Fact Check : False