क्या सुन्दर पिचई ने कहा "एक अनपढ़ नेता वित्त मंत्री बन सकता है"?
बूम ने पाया की यह बयान फ़र्ज़ी है और पहले भी वायरल हो चूका है
Claim
एक नेता दो जगहों से चुनाव लड़ सकता है पर हम दो जगहों से वोट नहीं डाल सकते | यदि आप जेल में हो तो वोट नहीं डाल सकते पर एक नेता जेल में रहकर चुनाव लड़ सकता है | यदि आप कभी जेल गए तो आपको सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती पर नेता कितने भी बार जेल जाए वो प्रधान मंत्री बन सकता है| एक साधारण नौकरी के लिए आपको ग्रेजुएट होना पड़ता है पर एक अनपढ़ आदमी भारत का वित्त मंत्री बन सकता है | यदि आपको लगता है की यह प्रणाली बदलनी चाहिए तो हमें यह बात फैलाने में मदद करें - सुन्दर पिचई
Fact
भारतीय चुनाव पर पिचई के नाम से वायरल पोस्ट में कई गलतियां है जैसे गूगल और अल्फाबेट के सी.इ.ओ के पहले नाम की स्पेलिंग ग़लत लिखी गयी है | हमनें गूगल खोज कर देखा परन्तु कोई भी विश्वसनीय स्त्रोत नहीं मिला जो इस बयान को सत्यापित करता हो | इसके अलावा, सुन्दर पिचई का फ़ेसबुक अकाउंट नहीं है | पहले भी सुन्दर पिचई के नाम से कई फ़र्ज़ी बयान वायरल हो चुके हैं | बूम ने पहले एक दूसरे फ़र्ज़ी बयान को खारिज किया था जो अगस्त 2019 में वायरल हुआ था |