राहुल गांधी ने नहीं कही लंदन जाने की बात, वायरल वीडियो क्लिप्ड है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. 2019 के महाराष्ट्र चुनाव के दौरान दिए गए एक भाषण के वीडियो को मूल संदर्भ से काटकर शेयर किया जा रहा है.
Claim
सोशल मिडिया पर राहुल गांधी का एक एडिटेड वीडियो वायरल है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी लंदन चले जाने की बात कर रहे हैं.
FactCheck
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है, राहुल गांधी के लंबे भाषण का एक अंश काट कर शेयर किया जा रहा है. बूम इससे पहले 2019 में भी इसपर फैक्ट चेक कर चुका है. मूल वीडियो 13 अक्टूबर 2019 का है, जब गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव के समय लातूर में जनता को सम्बोधित करते हुए भगोड़े बिजनेसमैन नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के बारे में बात की थी. भाषण के मूल वीडियो में 15 मिनट 10 सेकेंड पर गांधी को कहते सुना जा सकता है, "नीरव मोदी, मेहुल चोकसी अच्छी नींद लेते हैं, बिना कोई डर के." स्पीच के इस हिस्से को वायरल वीडियो से काट दिया गया है. फिर राहुल गांधी कहते हैं, "कुछ नहीं होने वाला, मैं तो लंदन चला जाऊंगा, मेरे बच्चे तो जाकर अमेरिका में पढ़ेंगे." आगे 15 मिनट 30 सेकेंड के टाइम स्टाम्प पर वे दुबारा नीरव मोदी और चोकसी के बारे में बोलते हुए कहते हैं, "मेरा हिंदुस्तान से कुछ लेना-देना नहीं है, मैं नरेंद्र मोदी जी का मित्र हूं, मेरे पास हजारों-करोड़ों रुपये हैं, मैं तो कभी भी चला जाऊंगा. यह हिंदुस्तान की सच्चाई है." इससे स्पष्ट है कि वायरल दावा फ़र्जी है, मूल वीडियो को एडिट कर, संदर्भ से काटकर शेयर किया जा रहा है. असल में गांधी ये अपने लिए नहीं बल्कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के लिए बोल रहे हैं. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.