फास्ट चेक
क्या आमिर खान हज यात्रा के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों से मिले थे?
बूम ने इसे पहले भी ख़ारिज किया था जब सामान तस्वीर इन्हीं फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल थी
Claim
"पूर्व में आमिर खान अपने मक्का यात्रा के दौरान लश्कर-ऐ-तोएबा के सदस्य जुनैद शमशेद और मौलाना तारिक़ जमील के साथ "
FactCheck
बूम ने करीब दो साल पहले भी ऐसे दावों को खारिज किया था | आमिर खान वर्ष 2012 में मक़्क़ा यात्रा के दौरान 'मौलाना तारिक़ जमील और जुनैद जमशेद' से मिले ज़रूर थे पर यह दोनों शख्स आतंकवादी नहीं हैं | इन दोनों के आलावा आमिर पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी शाहिद अफ़रीदी से भी इसी दौरान मिले थे | वायरल हो रहे दावे फ़र्ज़ी हैं | जहां जुनैद जमशेद एक प्रसिद्द पाकिस्तानी गायक थे, वहीँ मौलाना तारिक़ जमील एक धर्म गुरु या धर्म प्रचारक हैं | जमशेद की मौत एक प्लेन क्रैश में वर्ष 2016 में हो गयी थी | यह तस्वीर कई जगहों पर उपलप्ध हैं जिसमें से एक जुनैद जमशेद का आधिकारिक ट्विटर हैंडल है | पूरा लेख नीचे पढ़ें |
Claim : आमिर खान ने लश्कर-ए-तोइबा के आतंकवादी तारिक़ जमील से मुलाक़ात की है
Claimed By : Social media
Fact Check : False